भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने बिरसानगर, सिदगोड़ा, एग्रीको एवं सीताराम डेरा सहित कई इलाकों का किया दौरा
जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू ने नामांकन के उपरांत क्षेत्र मे जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है, शनिवार को उनके द्वारा बिरसानगर, सिदगोड़ा, एग्री को एवं सीताराम डेरा सहित कई बस्ती इलाकों का दौरा किया गया,
पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं के साथ वें डोर टू डोर जन संपर्क अभियान चला रही है, साथ ही बस्तीवासियों के समस्याओं से भी अवगत हो रही है, बातचीत के क्रम मे उन्होंने कहा की बस्तीवासियों से उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है,
साथ ही कहा की बस्तियों मे जल जवाम, पेयजल की समस्या, गन्दगी की समस्या समेत कई अन्य समस्याएं है और जीत हासिल करने के उपरांत वें तमाम समस्याओं का समाधान भी करेंगी.