*सी- विजिल ऐप बनेगा विधानसभा चुनाव के उपयोग…*
आज दिनांक- 13/11/2019 को जामताड़ा जिले के एसजीएसवाई भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री गणेश कुमार की अध्यक्षता में सी- विजिल ऐप एवं व्यय से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में व्यय राशि बहुत महत्वपूर्ण भाग है। जिसके लिए जिले में एसएसटी, बीएसटी एवं एसएसटी टीम का गठन किया गया है। जिसकी सहायता से व्यय संबंधित कार्य किए जाएंगे। दिनांक- 26/11/2019 को कर्नाटक से व्यय अधिकारी जामताड़ा जिले में आकर कार्य का अवलोकन करेंगे। उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार व्यय कोषांग का कार्य ध्यान एवं सावधानी से करें। उपायुक्त ने यह भी कहा है कि वीएसटी को वाहन के लिए तेल उपलब्ध कराया जाएगा।
निर्वाचन वरीय पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो के द्वारा अधिसूचना के बारे में बताया गया । साथ ही यह निर्देश दिया गया कि एफएसटी के कार्य को आरंभ किया जाय और ससमय रिपोर्ट भेजा जाए। एसएसटी को सक्रिय होने का निर्देश दिया गया। इसके लिए अलग से सूचना नहीं दी जाएगी। साथ ही यह भी बताया गया कि एक अभ्यार्थी 28 लाख से अधिक राशि खर्च नहीं कर सकता है। डीआरडीए निदेशक ने निर्वाचन से संबंधित वैध एवं अवैध खर्चों के बारे में जानकारी दी गई।
अपर समाहर्ता सह मीडिया/एमसीएमसी कोषांग नोडल पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार ने कहा गया कि सभी आपस में समन्वय बनाकर आने वाले शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करें। इससे समस्या का जल्द निष्पादन हो पाएगा।
एसडीओ सर ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन होने पर शिकायत को ऑनलाइन एफआईआर माध्यम से भी कर सकते हैं।
*महिला पुलिस की उपस्थिति में ही महिला के पर्स की जांच होगी । अगर महिला पुलिस अनुपस्थिति है तो कोई भी महिला के पर्स की जांच नहीं कर सकता है*
जिला कोषागार सह व्यय कोषांग नोडल पदाधिकारी श्री रवि रौशन ने निर्देश दिया है कि वीएसटी रैली, जनसभा, जुलूस, जनसंवाद आदि कार्यक्रमों का वॉइस मोड में वीडियो बनाकर सीडी में रिपोर्ट देंगे। जिला कोषागार पदाधिकारी ने कहा है कि एफएसटी के द्वारा प्रतिदिन चार रिपोर्ट भेजना है। साथ ही एफएसटी के कार्यों को विस्तृत में बताया गया। जिला कोषागार पदाधिकारी ने कहा कि महिला पुलिस की उपस्थिति में ही महिला के पर्स की जांच की जा सकती है अथवा महिला पुलिस की अनुपस्थिति में कोई भी महिला के पर्स की जांच नहीं कर सकता।
डीआईओ श्री अभय परासर के द्वारा मोबाइल ऐप सी- विजिल के बारे में बताए गया। डीआईओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सी- विजिल ऐप को लांच किया है। जिस पर आचार संहिता का उल्लंघन करने से संबंधित शिकायत कर सकते हैं। शिकायत करने पर 100 मिनट के अंतराल में कार्रवाई कर दी जाएगी। डीआईओ ने फएसटी को निर्धारित समय 100 मिनट में कैसे कार्य को पूर्ण करना है उसके प्रक्रिया को विस्तृत में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमति अंजना दास ,एईओ, एटी, वीवीटी, वीएसटी , एफएसटी एसएसटी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।