रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के बीच बात बन गयी है. सुदेश महतो की पार्टी आजसू 10 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि तीन सीट पर दोस्ताना संघर्ष होगा. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुखदेव भगत को लोहरदगा से बीजेपी का टिकट मिल गया है. इस सीट पर आजसू के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत ने दो दिन पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया था.बताया जाता है कि रात एक बजे भाजपा ने आजसू के सामने प्रस्ताव रखा कि वह 10 सीटों पर चुनाव लड़े, लेकिन देर रात आजसू ने कुछ स्पष्ट नहीं किया था. हालांकि, अब खबर आयी है कि आजसू और भाजपा में बात बन गयी है. दोनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, तीन ऐसी सीटें हैं, जहां दोस्ताना संघर्ष होगा. इसके पहले ऐसा लग रहा था कि दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट जायेगा.उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में आजसू पार्टी 8 सीट पर चुनाव लड़ी. उसके 5 उम्मीदवार जीते. आजसू को इस बार 3.68 फीसदी वोट मिले. यदि सिर्फ उन सीटों पर मिले वोट की बात करें, जहां से आजसू पार्टी ने चुनाव लड़ा, तो उसे कुल 37.06 फीसदी मत मिले, जो सबसे ज्यादा सीट जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी को मिले 35.16 फीसदी से अधिक वोट है.