स्नेहपुर कुष्ठ कॉलोनी के लिए पहली बार सहायक मतदान केंद्र का किया गया गठन,स्नेहपुर कुष्ठ कॉलोनी के 57 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिले के मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सहायक मतदान केंद्र के गठन को लेकर बैठक आहूत किया गया।
बैठक के क्रम में बताया गया कि मिहिजाम हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर में 57 मतदाता हैं, जिनका मतदान केंद्र दूर रहने के कारण अपने मताधिकार से वंचित हो जाते हैं। जिसे देखते हुए स्नेहपुर कुष्ठ कॉलोनी के निवासियों के लिए पहली बार सहायक मतदान केंद्र का गठन किया गया, ताकि यहां के शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
_*इस मौके पर*_उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।