भाजपा की सूची जारी होने के बाद भाजपा में इस्तीफा का दौर शुरू
* मेनका -लव सरदार के बाद गणेश महाली एवं बास्को बेसरा ने पार्टी को किया बाय -बाय
*
घाटशिला l संवाददाता
झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद से पार्टी में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है l शनिवार की शाम पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका विस क्षेत्र से तीन दफा विधायक रह चुकीं मेनका सरदार ने अपना इस्तीफा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेज दिया तो हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ भाजपा में शामिल हुए लव सरदार ने भी पार्टी छोड़ दिया l ये दोनों पोटका विस क्षेत्र में प्रभावी माने जाते हैँ l
इसी जिला के घाट शिला सीट से वर्ष 2014 में विधायक बने लक्षमण टुडू के बारे में भी चर्चा है कि वें सरायकेला से उम्मीदवारी के लिए प्रयास में लगे हैँ l श्री टुडू चंपाई सोरेन के खिलाफ सरायकेला से पहले भी चुनाव लड़ चुके हैँ l रविवार को सरायकेला – खरसावां जिला के भाजपा नेता गणेश महाली एवं बास्को बेसरा ने भी इस्तीफा दे दिया है l ये दोनों हो सरायकेला सीट पर पहले चुनाव लड़ चुके हैँ l
रविवार को पोटका विस सीट से भाजपा की टिकट के विभिन्न दावदारों ने मिलकर बैठक किया aur बाहरी प्रत्याशी के विरोध का बिगुल फूँक दिया l
पोटका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा को बदलने की मांग भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया और जमकर विरोध किया।
भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने कहा की पोटका विधानसभा सभा क्षेत्र के रहने वाले स्थानीय नेताओं को भाजपा टिकट दें और बाहर के लोगो को टिकट नहीं दें।…वहीं मीरा मुंडा को भाजपा के द्वारा टिकट दिए जाने से हमलोग इसका पुरजोर विरोध कर रहें हैं
मोके पर गणेश सरदार, उपेंद्र नाथ सरदार उर्फ़ राजू सरदार,होपना महाली,चाँद मनी महाली,देवी भूमिज, यदुपति गोप,मनोज सरदार, आदि काफ़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे l