पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखने का डीसी का निर्देश
आज दिनांक 18.10.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी) कमेटी की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर कड़ी निगरानी रखते हुए पेड न्यूज के मामलों पर नियमानुसार कार्रवाई हेतु निर्देश दिया। बैठक के दौरान समिति द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर निगरानी हेतु 03 एलईडी टीवी के माध्यम से 09 कर्मियों को 24 घंटे शिफ्टवार लगाए जाने हेतु निर्णय लिया गया। इसके अलावा राजनीति विज्ञापनों आदि के सर्टिफिकेशन/अनुमति हेतु समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।
*_इस मौके पर_* उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, निर्वाची पदाधिकारी 08 नाला सह अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, निर्वाची पदाधिकारी 09 जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा श्री अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, नजारत उप समाहर्ता श्री अबिश्वर मुर्मू सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।