आईजीएनसीए द्वारा संस्कृतिकर्मी ‘पद्म श्री’ दया प्रकाश सिन्हा के निमित्त संस्कृति सम्वाद का आयोजन
नई दिल्ली, 18 अक्तूबर, शुक्रवार
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) विगत कई वर्षों से कलाकर्मियों, संस्कृतिकर्मियों, रंगकर्मियों और साहित्यकारों के सम्मान में ‘संस्कृति सम्वाद श्रृंखला’ का आयोजन करता आ रहा है। इसी कड़ी में 18वें ‘संस्कृति सम्वाद श्रृंखला’ का आयोजन प्रसिद्ध नाटककार, निर्देशक और सांस्कृतिक प्रशासक ‘पद्मश्री’ दया प्रकाश सिन्हा के निमित्त किया जा रहा है।
भारतीय हिंदी रंगमंच में सन् 1950 के बाद घटित ‘रंग आन्दोलन’ में एक विश्वसनीय उपस्थिति दर्ज करते हुए दया प्रकाश सिन्हा अपने समृद्ध लेखन और निर्देशन के द्वारा भारतीय हिंदी रंगमंच को संजीवनी और ऊर्जा देने के लिए जाने जाते हैं।
पूरे दिन भर का यह आयोजन 20 अक्तूबर, रविवार को आईजीएनसीए के समवेत सभागार में होगा। इस अवसर पर लब्धप्रतिष्ठित विद्वान विभिन्न सत्रों के दौरान साहित्य एवं रंगमंच में दया प्रकाश सिन्हा के योगदान पर चर्चा करेंगे।
इसके साथ ही, उन पर केन्द्रित पुस्तक ‘दया प्रकाश सिन्हाः नाट्य-सृष्टि एवं दृष्टि’ का लोकार्पण भी किया जाएगा। इस पुस्तक का संकलन एवं सम्पादन डॉ. शैलेश श्रीवास्तव ने किया है। उद्घाटन एवं सम्मान सत्र सुबह 11 बजे प्रारम्भ होगा। उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि सांस्कृतिक विदुषी एवं विश्वविख्यात नृत्य गुरु ‘पद्मविभूषण’ डॉ. सोनल मानसिंह होंगी, जबकि अध्यक्षता प्रतिष्ठित शिक्षाविद् और संगीतविद् डॉ. भरत गुप्त करेंगे।
इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में आपको आमंत्रित करते हुए आईजीएनसीए अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव करता है। आपसे विनम्र निवेदन है कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे सार्थकता प्रदान करें।
आमंत्रण पत्र संलग्न है।
संस्कृति सम्वाद श्रृंखला-18
तिथि- 20 अक्तूबर
दिन- रविवार
समय- सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक
स्थान- समवेत सभागार, आईजीएनसीए, जनपथ भवन (वेस्टर्न कोर्ट के बगल में),
जनपथ, नई दिल्ली- 110001
नजदीकी मेट्रो स्टेशन- जनपथ (गेट नं 1) एवं पटेल चौक