*जागरूकता कार्यक्रम में चुनाव से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई*
स्वीप कार्यक्रम के तहत आज मंगला हाट बाजार एवं शहर के अन्य स्थलों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसके तहत उपस्थित लोगों को आगामी 7 दिसंबर 2019 को होने मतदान के प्रति जागरूक करते हुए यह बताया गया कि मतदान आप सबों का अधिकार है। जिले में होने वाले आगामी मतदान तिथि को आप सभी अपने अधिकार का प्रयोग करें एवं एक सशक्त राज्य के निर्माण में अपना योगदान दें।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदान की प्रक्रिया,फोटोयुक्त मतदाता पहचान पर्ची प्राप्त करने की जानकारी,मतदान के लिए आवश्यक दस्तावेज,मतदान से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1950, सी विजील एप,दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधा आदि की पूर्ण जानकारी प्रदान की गई।