लाखों की लागत से बना भवन को संवेदक ने अधूरा बना कर दिखाया कंप्लीट
कुंडहित/जामताड़ा: सरकार बच्चों की शिक्षा हासिल करने के लिए विभिन्न प्रकार की हथकंडे अपना रही है।इसके लिए सरकार बहुत- सी योजनाएं संचालित की है। इसी के तहत जामतारा जिला के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के खजुरी पंचायत अंतर्गत बेनीगंज के टोला भुईयापाड़ा स्थित विद्यालय परिसर में कौशल विभाग से भवन का निर्माण किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक भवन का निर्माण बर्स 2007 में किया जा रहा था।जो भवन बनते- बनते अधूरा रह गया। बताते चलें भवन में दो कमरा बनाया गया।जिसमें ना तो खिड़की और ना ही दरवाजा लगा जाता है।प्लास्टर भी नहीं किया गया है। इसमें ग्रामीण संतोष राय ने कहा कि पुर्व यहां प्राधमिक विद्यालय हुआ करता था। जिसको मर्ज कर दिया गया।कहा कि वर्ष 2007 में स्कूली बच्चों के लिए स्कूल का निर्माण किया जा रहा था। जिसमें काम को अधूरा छोड़ दिया गया। कहा कि भवन का निर्माण स्कूल के शिक्षक रविंद्र मुर्मू द्वारा किया जा रहा था। गौरतलब है कि सरकार बच्चों के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं तो देती है पर यह योजनाएं सुदूर क्षेत्र तक आते-आते दम घुटने लगती है। जिसका परिणाम बेनीगंज के भुईयापाड़ा में देखने से इंकार नहीं किया जा सकता है ।इस संबंध में दैनिक भास्कर ने जब रविंद्र मुर्मू से संपर्क किया तो मुर्मू ने कहा कि वर्ष 2007 में कौशल विभाग के माध्यम से स्कूल भवन का निर्माण किया जा रहा था ।विभाग के इंजीनियरों द्वारा दो कमरा का लेआउट कराया गया था। जिसके कहने पर दो कमरे का लेआउट कराया गया। आधा भवन निर्माण के बाद में पता चला एक ही कमरा का स्टीमीट बना है।पूरा पैसा खर्च होने पर बिल्डिंग को पूरा कंप्लीट नहीं कर पाया। गौरतलब है कि यह जांच का विषय बनता दिख रहा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जामताड़ा उपायुक्त से जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।