*”वोट फ़ॉर एनवायरनमेंट” की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हज़ारों स्कूली बच्चे*
— कल्पवृक्ष फाउंडेशन राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर पर्यावरण को अपने चुनावी मैनिफेस्टो में शामिल करने का करेगा अपील
जमशेदपुर, 11 नवम्बर 2019 : पिछले दिनों यूनाइटेड नेशन्स में 16 वर्षीय स्वीडिश बच्ची ग्रेटा थम्बर्ग ने पर्यावरण परिवर्तन के संदर्भ में अपनी चिंताओं को तीखे भाषण के रूप में रखा था, जिसने समूचे विश्व में पर्यावरण संरक्षण को लेकर नई बहस को जन्म दिया था। कल्पवृक्ष फाउंडेशन के पर्यावरण विंग जैमपॉट ग्रीन्स की पहल पर पर्यावरण के मुद्दे को राजनीतिक एजेंडा बनाने की मांग हेतु शहर के 12 स्कूलों के हज़ारों बच्चे जमशेदपुर के सड़कों पर उतरे। हाथों में तख्तियां लेकर “वोट फ़ॉर क्लाइमेट”, “वोट फ़ॉर एनवायरनमेंट” जैसे कई नारे लगाते हुए बच्चे शहर वासियों व राहगीरों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। इससे पहले जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों की रैली को रवाना किया था। उन्होंने अपने संबोधन में वोटिंग जागरूकता हेतु पहल को बेहतरीन बताया।
हिल टॉप स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल, राजेन्द्र विद्यालय, नरवेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, केरला समाजम मॉडल स्कूल, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, कदमा, जुस्को स्कूल, साउथ पार्क, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, संत मेरी इंग्लिश हाई स्कूल, एसडीएसएम स्कूल फ़ॉर एक्सेलेन्स, जुस्को स्कूल कदमा से आये 1200 से ज्यादा बच्चों व बड़ो ने मोदी पार्क से लेकर जी टाउन मैदान तक पैदल मार्च किया। मानगो से आई 12 वर्षीय वान्या खान ने कहा कि “पानी को बचाना, पर्यावरण को बचाना वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है, लेकिन कोई इसपर गम्भीरता से ध्यान नहीं देता।” वही कीताडीह से आई 13 वर्षीय श्रुति ने आशा जताई की हम बच्चों के द्वारा किये जा रहे प्रयास को हमारे माननीय नेता भी अपने संज्ञान में लाते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करेंगे।
कल्पवृक्ष फाउंडेशन के फाउंडर तारकनाथ दास ने कहा की “चुनाव आते रहेंगे, जाते रहेंगे, राज्य की बागडोर आज किसी के, तो कल किसी और के हाथों में होगी। लेकिन नदिया व पर्यावरण हमेशा ही जीवन के आधार रहेंगे। इन्हें बचाना जरूरी है, हमें पर्यावरण की रक्षा करने का वादा करने वाले संगठन को ही शासन की बागडोर सौंपनी चाहिए।” संस्था के डायरेक्टर अरुण सिंह ने बताया की ” झारखंड में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी है। पर्यावरण व नदियों को बचाने का महत्वपूर्ण मुद्दा महत्वपूर्ण बने, तस्वीर बदले, इसके लिए हम सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर आग्रह करेंगे, की वो इन मुद्दों को अपने चुनावी मैनिफेस्टो में शामिल करे। इससे वो पर्यावरण संरक्षण करने के साथ-साथ जनता का भरोसा भी जीत सकते है।”
कार्यक्रम के दौरान करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस वालंटियर्स ने मतदान जागरूकता अभियान भी चलाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुपर पावर डिटर्जेंट, सभी विद्यालयों से आये शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ आर जे प्रसून, आर जे अभय, पूर्वी घोष, तरुण कुमार, साजिद परवेज, सुब्रतो, दीपांशु समेत कई लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।