श्री अग्रसेन जयंती 2024 :उतर गया राजस्थान जमशेदपुर की ज़मीं पर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा जे एन ए सी कार्यालय के सामने से निकाली गयी. ढोल नगाड़े और डंका बज रहे थे, राजस्थानी परिधान पहने महिलाएं, पुरूष और बच्चे इसमें भाग लेने वाले सभी लोग अधिकांशत राजस्थानी वेशभूषा में थे. डबल घोड़ो से सजे हुए 25 रथ जिनमें किसी किसी में राम लक्ष्मण जानकी की तो किसी में राधा श्याम की तो किसी में हनुमान की नयनाभिराम झांकियां अद्भुत नज़ारा पेश कर रहा था. मोर पंखों से सजी हुई महिलाएं नृत्य कर रही थीं, गाड़ियों में राम दरबार की झांकी तो किसी में अखंड रामायण की झांकी तो किसी में अग्रसेन महाराज की झांकी देखते ही बन रही थी.सभी रथ, गाडियां एवं झांकियां जे.एन. ए. सी. कार्यालय के समक्ष से प्रारंभ होकर साकची पोस्ट ऑफिस – बड़ा गोलचक्कर होटल दयाल होते हुए अग्रसेन भवन के समक्ष
समाप्त हुई. आज सारे का सारा मारवाड़ी/अग्रवाल समाज के लोग सड़क पर उतरकर अपनी एकजुटता का परिचय दिया.
गणेश बन्दना पर आधारित नृत्य नाटिका से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद शुरू हुईं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम. इस अवसर पर रामायण के घटनाओं पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बन्ना गुप्ता मंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन अध्यक्ष संदीप मुरारका ने और महामंत्री अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया.
सम्मानित अतिथियों में श्रीमती सुधा गुप्ता, रमेश अग्रवाल (मेंगोतिया), दिनेश सोंथालिया, बसंत मित्तल अध्यक्ष, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन, दिलीप गोयल
अध्यक्ष, राजस्थान सेवसदन हॉस्पिटल, झारखंड प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन
संतोष अग्रवाल संरक्षक शामिल थे
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन स्वागत भी अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया.
तत्पश्चात शुरू हुई समाज के ख्याति एवं लब्धि प्राप्त *अग्र विभूतियां को सम्मान* करने का सिलसिला
*साठ में ठाठ*
आज इस कार्यक्रम में समाज के 60 वर्ष से ऊपर के 11 दंपतियों क्रमशः
पुरषोत्तम दास अग्रवाल –
किरण देवी अग्रवाल, बाबूलाल जी अग्रवाल-विमला देवी, शिव शंकर केजरीवाल- मीरा देवी,
मोहनलाल अग्रवाल – शकुंतला देवी, सुरेश कुमार शर्मा –
ममता देवी, सहदेव प्रसाद जी अग्रवाल – शारदा देवी, सुरेश झांझरिया – राजरानी झांझरिया, रमेश कुमार अग्रवाल – मधु अग्रवाल, अंजनी सिंगोदया – माली देवी सिंगोदिया, पवन जी –
प्रेमलता देवी ,भोलानाथ अग्रवाल – इंद्रमणि देवी को चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया.
*नई बहू का स्वागत*
कार्यक्रम के तहत 8 वैसे बहू को जिनकी शादी अक्टूबर 2023 से लेकर सितंबर 2024 के बीच हुई है
इस कार्यक्रम में
संदीप मुरारका अभिषेक अग्रवाल गोल्डी कमल किशोर अग्रवाल अनंत मोहनका,ऋषभ चेतानी, राहुल चौधरी, कुशल गनेडीवाल, मनोज केजरीवाल और महिलाओं में निशा नागेलिया, निशा अग्रवाल,अंकिता लोधा, भावना अग्रवाल, अनुराधा केडिया,नेहा चौधरी, ममता मूनका, सपना भाऊका वीणा अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.