शतप्रतिशत मतदान को लेकर शैक्षणिक संस्थानों में वीवीपैट का किया गया प्रदर्शन |
✍गौतम ठाकुर
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— विधानसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने सोमवार को कई शैक्षणिक संस्थाओं में स्कुली छात्र- छात्राओं के बीच वीवीपैट का प्रदर्शन किया | इस दौरान बीडीओ श्री प्रजापति ने सभी बच्चों को उसके आसपास के परिवार और अपने माता- पिता को भी मतदान के लिए प्रेरित करने एवं सबों की सहभागिता सुनिश्चित कराने की अपील की | इस दौरान उन्होंने वीवीपैट अर्थात वोटर वेरीफाईड पेपर ऑडिट की विस्तृत जानकारी दी | इस अवसर पर बीएचओ महेश वर्णवाल ,कृषि पदाधिकारी रायनंद साहु ,प्राचार्य भानुरंजन ठाकुर ,स०शिक्षिका निलम कुमारी ,शशिलता सोरेन सहित अन्य शिक्षक – शिक्षिकाएँ व छात्र- छात्राएँ मौजुद थे |
फोटो– नाला इंटर कॉलेज में वीवीपैट का प्रदर्शन करते बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति |