**पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग (सांस्कृतिक निदेशालय), झारखंड सरकार द्वारा स्थापना दिवस 2019 के अवसर पर खेलगांव स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम, होटवार, रांची में गायन-वादन, नृत्य एवं नाटक की प्रतियोगिता का आयोजन होगा।*
*जिसमें जिले के स्थानीय एवं परम्परागत तीनों विधाओं (गायन-वादन, नृत्य एवं नाटक) में से प्रथम स्थान प्राप्त दल अर्थात कुल 03 तीन कलादलों को दिनांक 12.11.2019 के रात्रि तक उक्त प्रतियोगिता में भाग लेेने हेतु भेजा जाना है।*
*कार्यक्रम में गायन-वादन, नृत्य एवं नाटक विद्या मंे मानक को आधार बनाया गया है जिसमें गायन-वादन में 05-10 कलाकार, लोक नृत्य में 15-20 कलाकार एवं नाटक में 05-20 कलाकार अधिकतम भाग ले सकेंगे।*
*सफल प्रतियोगी दल को रांची में भाग लेने हेतु 15,000.00 रूपये प्रतिदिन के दर से तीनों दिन के लिए 45000.00 रूपये मिलेंगे।*
*रांची में प्रवास के दौरान कलाकारों के आवासन एवं भोजन की व्यवस्था निदेशालय द्वारा किया जायेगा।*
*दलों का चयन जिला स्तर पर गठित चयन दल के द्वारा आज दिनांक 10.11.2019 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन में किया गया।*
*इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला के बेवसाईटी jamtara.nic.in पर भी देखा जा सकता है*.