शिकारीपाड़ा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर की गई शांति समिति की बैठक आयोजित
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
शिकारीपाड़ा/दुमका: आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शिकारीपाड़ा थाना परिसर में अंचलाधिकारी कपिल देव ठाकुर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी दुर्गा पूजा समिति के लोग मौजुद थे। अंचलाधिकारी ने सभी समिती के लोगो से कहा की दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मानना है। किसी भी तरह का भड़काओ भाषण या गाना नहीं बजाना है। साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी सभी को अग्रीम दुर्गा पुजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा की दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मानना है किसी के बहकावे में आकर ऐसा कुछ नहीं करना है कि शांति भंग हो शिकारीपाड़ा का इतिहास रहा है कि यहां सभी मिलकर त्योहार को मानते हैं और किसी भी तरह का माहौल खराब करने वाली बात अब तक सामने नहीं आई है इसी इतिहास को बनाएं रखना है और शांतिपूर्ण ढंग से मनाना है। थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह ने सभी से कहा कि सभी अपने-अपने दुर्गा पूजा पंडाल में वालंटियर की नियुक्ति करेंगे और उनका लिस्ट देंगे, और किस दिन विसर्जन किया जाएगा इसकी भी जानकारी जरूर दें। डीजे पूर्णता बंद रहेगा इसको ध्यान में रखना है। और ऐसा गाना ना बजाए जिससे दूसरे को चोट पहुंचे ,इसका भी ध्यान रखना है। हमारी गश्ती दल लगातार गश्ती करते रहेंगे, किसी भी समस्या को लेकर तुरंत प्रशासन को जानकारी देगें। बैठक में प्रखंड प्रमुख हुदू मरांडी,शिकारीपाड़ा जिला परिषद सदस्य मध्य अविनाश सोरेन ,पश्चिमी प्रकाश हसदा, कलीमुद्दीन अंसारी प्रियरंजन गुप्ता , सुचांत दास, गौर मण्डल, जेएमएम प्रखंड सचिव प्रभु नाथ हांसदा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष शुभाशीष चतर्जी , आदि काफी संख्या में ग्रामीण एवं पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे।