स्वच्छता ही सेवा 2024: सफाईमित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर एवं पी एंड एम मॉल में स्वच्छ भारत कल्चरल फेस्ट का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बिरसामुंडा नगर भवन, सिदगोड़ा में 1000 सफाईमित्रों के लिए स्वास्थ्य संबंधी, सामाजिक सुरक्षा संबंधी, बैंक लोन संबंधी, श्रम विभाग, टाटा स्टील यूआईएसएल के स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय द्वारा संचालित एनयूएलएम, एसबीएम, प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधी शिविरों का आयोजन किया गया, ताकि सभी सफाईमित्र इन सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाओं का लाभ ले सके।
कैंप में कृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त, जमशेदपुर अक्षेस एवं रवींद्र कुमार सिंह, वरीय महा प्रबंधक, टाटा स्टील यूआईएसएल के द्वारा सांकेतिक रूप से 100 सफाईमित्रों को पीपीई किट वितरण किया गया।
तथा कैंप में 300 प्रधानमंत्री आवास के लाभुक एवं 200 स्वयं सहायता समूह भी शामिल हुए। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उनके द्वारा संचालित फूड स्टॉल एवं उनके द्वारा बनाए जा रहे हैंडीक्राफ्ट का स्टॉल भी लगाया गया। सभी विभाग से कुल 12 स्टॉल लगाकर शिविर का सफल संचालन किया गया। व्यापक प्रचार प्रसार हेतु इस कैंप में स्वच्छता ही सेवा 2024 के मोबाइल स्टिकर को सभी लाभुकों को वितरण किया गया।
मॉल के अंतर्गत आने वाले सभी नागरिकों को उप नगर आयुक्त, जमशेदपुर अक्षेस द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया गया। साथ ही सभी नागरिकों को मोबाइल स्टिकर वितरण के साथ साथ सामूहिक स्वच्छता शपत ली गई।
मौके पर जमशेदपुर अक्षेस एवं टाटा स्टील यू आई एस एल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मीगण मौजूद थे।