आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने वाली महिला एवं उसके पति हुए गिरफ्तार, भेजे गए जेल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित मुस्लिम बस्ती के एच रोड में एक महिला द्वारा ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने पर स्थानीय पुलिस पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम गठन होते ही तमाम छापेमारी दल के सदस्य आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के एच रोड स्थित ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने वाली महिला के घर पहुंचे, प्रशासन को देखते ही महिला एवं उसके पति अपने घर में छिपने का प्रयास किया परंतु छापामारी दल द्वारा उक्त महिला एवं उसके पति को घर के अंदर घुसकर पकड़ लिया गया। गिरफ्त में आई महिला का नाम राहिला खातून और पति का नाम मोहम्मद नसीम उर्फ कालिया बताया जा रहा है।
आदित्यपुर पुलिस द्वारा आरोपी महिला के घर की पूरी तरह से तलाशी ली गई, तलाशी के क्रम में महिला के घर से कुल 64 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है जिसकी वजन करीब 5.45 ग्राम है। आदित्यपुर पुलिस द्वारा गिरफ्त में आए दोनो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापेमारी दल में आदित्यपुर थाने से धीरंजन कुमार, अनिता सोरेन, समा सुसारी लकड़ा, नीतीश कुमार पांडे, राघवेंद्र कुमार, दीपक कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल मौजूद थे।