प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा मे अधिवक्ताओ की भी अधिक संख्या मे भागीदारी होंगी:राजेश शुक्ल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
प्रदेश भाजपा विधि और कानून विभाग के प्रदेश संयोजक और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने अधिवक्ताओ से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सभा मे 15 सितम्बर को भारी सख्या मे गोपाल मैदान पहुचने की अपील की है।
श्री शुक्ल जो प्रदेश भाजपा के पुर्व प्रदेश प्रवक्ता और प्रदेश भाजपा के कार्यसमिति के सदस्य है आज जिला बार एसोसिएशन भवन मे जिला भाजपा विधि और कानून विभाग के पदाधिकारियो और सदस्यों को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री शुक्ल ने कहा की प्रधानमंत्री श्री मोदी का जमशेदपुर आगमन की सूचना से आमलोंगो के साथ अधिवक्ताओं मे भी भारी उत्साह है। जमशेदपुर के अधिवक्ता भी 15 सितम्बर को गोपाल मैदान पहुचकर प्रधानमंत्री श्री मोदी का भाषण सुनेगे और गर्मजोशी से उनका स्वागत करेंगे।
श्री शुक्ल ने कहा की आज भारत का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जैसा करिश्माई नेतृत्व उन्हे प्राप्त है और पुरा विश्व आज उनके नेतृत्व को स्वीकार करता है।आज श्री मोदी के प्रेरक नेतृत्व मे भारत हर क्षेत्र मे आत्मनिर्भर हुआ है। झारखण्ड के जमशेदपुर मे श्री मोदी के आगमन से जहा वन्दे भारत कई ट्रेन मिल रही है वही गरीबो को भारी संख्या में घर भी मिल रहा है। आमलोंगो के साथ भारी संख्या में अधिवक्ता भी प्रधानमंत्री की विशाल सभा मे सहभागिता निभायेंगे।
जिला भाजपा विधि और कानून विभाग के जिला संयोजक श्री विजय शंकर पाठक ने कहा कि श्री शुक्ल के आह्वान पर और उनके नेतृत्व मे भारी संख्या में अधिवक्ता कोल्हान से प्रधानमंत्री श्री मोदी की सभा मे भाग लेगे। श्री पाठक ने सभी अधिवक्ताओ से 15 सितम्बर को 9 बजे गोपाल मैदान पहुचने की अपील की ।
बैठक मे जिला संयोजक श्री विजय शंकर पाठक, सहसंयोजक श्री संजीव रंजन वरियार, सुनीष पांडेय, राजीव सैनी, सुनील कुमार वर्मा, बसंत तिवारी, हरबिलास दास, दिनेश कुमार साहू, रवि कुमार ठाकुर, अविनाश चौधरी, अंकित पांडेय, राजू सिंह, ममता संघानी , श्याम ठाकुर, और लीना मोहन्ती सहित अन्य अधिवक्ताओ ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन विधि और कानून विभाग के जिला सहसंयोजक श्री सुनिष पांडेय ने किया।