बिहार के चौपारण दनुआ घाटी में मौत का तांडव जारी, लगभग चालीस फीट खाई में गिरा टेंपो, 1 बच्ची की मौत, दर्जन भर लोग घायल
चौपारण दनुआ घाटी में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां पांच गाड़ियों में भीषण टक्कर हुई है। इस दुर्घटना में एक ऑटो जिस पर लगभग दर्जन भर लोग सवार थे, धर्मसभा में शामिल होने बिहार जा रहें थे, वह 40 फीट नीचे खाई में गिर गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में एक बच्ची की मौत और दर्जन भर लोग घायल हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएचएआई की लापरवाही से लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और यह मौत का घाटी बन गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने एनएचएआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है और मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।