श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी पंडाल कैरेज कलोनी बर्मा माइंस में हुआ भूमि पूजन
आज दिनांक 6 सितम्बर 2024 दिन शुक्रवार को श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन संपन्न हुआ जिसमे मुख्य रूप से पुजारी सियाराम पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ मां भगवती के पूजा हेतु पंडाल निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के लिए विधिवत रूप से भूमि पूजन किया गया ।
उक्त अवसर पर पूजा कमिटी के लाइसेंसी कमलेश दुबे ने बताया कि मां भगवती की पूजा वर्ष 1965 से लगातार होते आ रही है जो हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम से मनाई जाएगी , इस बार का पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा लाइट साउंड और ढांकी विशेस रूप से आकर्षण होगा शहर के बीचों बीच गांव जैसा माहौल जहा हर जाति वर्ग के लोग रहते है सादगी और सौम्यता के साथ पूजा में भाग लेते है सटे हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन के साथ साथ लोगो में एकता और आपसी भाईचारे की मिशाल पेश करती है मां भगवती की पूजा अर्चना से क्षेत्र में शांति और खुशहाली सदैव बनी रहती है मां भगवती की कृपा सब के ऊपर बनी रहे इन्ही कामनाओं के साथ भूमि पूजन संपन्न हुआ
भूमि पूजन में मुख्य रूप से कमिटी के अध्यक्ष रूपम साहू, संरक्षक महेंद्र पांडेय, रामाश्रय सिंह, दिनेश बिग, के आलावें कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, कन्हैया पांडेय, विजय चौधरी, अशोक शुक्ला, संजय पांडे, केशव यादव, बाबू लंका, नंदलाल प्रसाद, मोहन राव, गोपाल शर्मा, मनोज मुखी, असीम शर्मा, राहुल पिल्ले, बंटी शर्मा, इत्यादि मौजूद रहे ।