छिनतई के मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार, गया जेल
*देवघर जिले के कुंडा थाना पुलिस ने मोबाइल छिनतई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गये आरोपी का नाम देवानन्द यादव साकिन दोनिहारी और छोटू पांडये साकिन सलूरायडीह, थाना: कुंडा का रहने वाला है। उसके पास से छिनतई किये गये एक मोबाइल को भी बरामद किया गया है।*
*बताते चलें कि 2 सितंबर को गिरिडीह जिला के बिरनी थाना क्षेत्र के चानो वर्तमान पता नया समाहरणालय कुंडा निवासी राहुल सिंह ने मोबाइल छिनतई को लेकर मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज कर कुंडा थाना प्रभारी विकाश पासवान के नेतृत्व में ओरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एक टीम का गठन किया गया, जिसमें कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई अरविन्द कुमार और दो आरक्षी को शामिल किया गया। टीम द्वारा छापामारी कर दोनों को छिनतई किये गये मोबाइल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।*