बंगाल : ए जे सी बोस फ्लाईओवर पर दो वाहनों की टक्कर, नौ लोग घायल
कोलकाता: कोलकाता के ए जे सी बोस फ्लाईओवर पर सोमवार को दो वाहनों की टक्कर में नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक निजी वाहन प्रवेश निषेध क्षेत्र से ए जे सी बोस फ्लाईओवर में प्रवेश कर गया और आईटी पेशेवरों को ले जा रहे एक अन्य वाहन से उसकी टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया, ‘‘दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और घायलों का एसएसकेएम अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ए जे सी बोस फ्लाईओवर पर प्रवेश निषेध क्षेत्र से घुसने वाले निजी वाहन का चालक नशे में तो नहीं था।