अशोक चौधरी अपना मानसिक संतुलन को बचाकर रखें: अनिल ठाकुर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चुनाव आते ही नेताओं के बोली फिसलने लगती है और जब जातीय टिप्पणी होती है तो लगभग सभी जाति के सामाजिक संगठन आगे आते हैं और उसका विरोध करते हैं उसी कड़ी में जमशेदपुर ब्रह्मर्षि विकास मंच के महासचिव अनिल ठाकुर ने कहा कि
किसी भी राजनीतिक दल के नेता को जातिगत टिप्पणी से बचना चाहिए और उसमें भी नीतीश कुमार के पार्टी के वरीय मंत्री के द्वारा भूमिहार जाती पर की गई टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है और यह समाज नीतीश जी से यह मांग करता है कि अपने मंत्री को मंत्री परिषद उस मंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करें अन्यथा जब लालू जी के जंगल राज में अन्य जाति को बोलने का कलेजा नहीं था तो यह जाती अकेले उनको सत्ता से बेदखल करने में अग्रणी भूमिका में था
उन्होंने कहा कि अगर यह मांग हमारी नहीं मानी जाती है तो 2025 में हमलोग वचन देते हैं कि अगर आपने अपने उस नेता को बर्खास्त नहीं किया तो हम लोग आपके पार्टी को बिहार की सत्ता से बर्खास्त कर करने का काम समाज करेगा यह समाज का जेंटलमैन कमिटमेंट है और पूरा विश्व जानता है कि हम कमिटमेंट के पक्के होते हैं
श्री ठाकुर ने अशोक चौधरी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन्हें अपने दिमाग का इलाज करना चाहिए जिससे कि उनकी याददाश्त दुरुस्त रहे अगर भूमिहार जाति नीतीश जी को छोड़ दी रहती तो 2024 लोकसभा चुनाव में वैशाली से मुन्ना शुक्ला सांसद होता और गोपालगंज से श्री अखिलेश सिंह के सुपुत्र सांसद होते भूमिहार जाति में कोई बड़ा भूमिहार और छोटा भूमिहार नहीं होता हमारे यहां हर कोई समान होता है यह कहीं नहीं लिखा हुआ है की किशोर कुणाल बहुत बड़ी भूमिहार हो गए और अन्य छोटे भूमिहार है अशोक चौधरी अपना मानसिक संतुलन को बचाकर रखें