जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित वॉक-अ-थॉन में उमड़ा जोश और उत्साह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर, 31 अगस्त 2024: राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के उपलक्ष्य में टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक भव्य वॉक-अ – थॉन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 700 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिसमें विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति अपना जोश दिखाया।
इस वॉक-अ-थॉन की शुरुआत मुख्य अतिथि मुकेश अग्रवाल, चीफ एचआरबीपी स्टील, टाटा स्टील जमशेदपुर, और विशिष्ट अतिथियों ओलंपियन पूर्णिमा महतो, भजन कौर, अंकिता भगत, संजय कुमार सिंह (चेयरमैन, स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमेटी), अभिनव कुमार (हेड मैकेनिकल मेंटेनेंस, गैल्वनाइजिंग एंड फिनिशिंग), विभूति धंध अडेसरा (हेड स्पोर्ट्स, इवेंट्स एंड ट्रेनिंग सेंटर्स), रुना राजीव कुमार (हेड कम्युनिकेशन झारखंड, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) और गुरमीत सिंह राव (प्रोजेक्ट डायरेक्टर, नवल टाटा हॉकी अकादमी) ने हरी झंडी दिखाकर की। सभी अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी आयु वर्ग के अनुसार 800 मीटर से 2.4 किलोमीटर की दूरी तय की। इस आयोजन में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए श्रेणियां बनाई गईं, जिससे हर किसी को भाग लेने का मौका मिला।