*जागो जामताड़ा*
===================
भारत निर्वाचन आयोग के प्रासंगिक पत्र के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर वैसे सभी योग्य व्यक्तियों जिनका निबंधन मतदाता सूची में नहीं हुआ है, को सतत अधतनीकरन अवधि के दौरान मतदाता सूची में निबंधन हेतु पर्याप्त अवसर देने के उद्देश्य से सभी मतदान केंद्रों पर स्पेशल कैम्स का आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार के द्वारा उक्त निदेश दिया गया है:-
दिनांक 4 नवंबर 2019 (सोमवार) को सभी मतदान केंद्रों पर स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाए।
सभी बीएलओ स्पेशल कैंप को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के साथ मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे।
सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची की एक प्रति उपलब्ध रखना सुनिश्चित किया जाए ताकि सभी मतदाता अपने नाम की जांच कर सके।
मतदाता सूची को सार्वजनिक रूप से पढ़कर सुनाया जाए।
सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ के पास पर्याप्त संख्या में प्रपत्र 6 की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। जिससे नए मतदाता का नाम जोड़ा जा सके।
Special camps का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। प्रचार प्रसार के माध्यम से सभी मतदाता जिनके पास पूर्व से EPIC उपलब्ध है। उन्हें भी मतदाता सूची में नाम की जांच करने हेतु आग्रह किया जाए। यह भी अवगत कराया जाए कि EPIC कार्ड एक पहचान पत्र है। जिससे यह सुनिश्चित नहीं होती है कि संबंधित व्यक्ति का नाम मतदान केंद्र के मतदाता सूची में पंजीकृत है अथवा नहीं। मतदान केंद्रों पर जितने भी नए वोटर कार्ड बने हैं उनका भी वितरण किया जाएगा।
सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को स्पेशल कैंप्स अभियान दिवस के रूप में व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु साथ ही बूथ लेवल एजेंट की उपस्थिति हेतु राजनीतिक दलों से अनुरोध किया जाए।