बहरागोड़ा :सांसद की पहल पर महाकुडिया गांव में लगा नया ट्रांसफॉर्मर
बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखण्ड के गामारिया पंचायत के महाकुडिया गाँव में बीते दिन वज्रपात से ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण गांव में बिजली बाधित हो गई थी. ग्रामीणों द्वारा इस समस्या की जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला के भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष कृष्णा पाल को दी। उन्होंने इसकी सूचना सांसद विद्युत वरण महतो को दिया। सांसद श्री महतो ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी से बात कर एक दिन के अंदर 63 केबी का नया ट्रांसफार्मर दिलाने का प्रबंध किया. अब गाँव में बिजली पुनः बहाल हो गई है, जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है और उन्होंने सांसद एवं भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया.
मौके पर सोबेन पातर, शिबु मुंडा, शिबानी मुंडा, साजो मुंडा, मिहीर मुंडा, बाली मुंडा,आदि उपस्थित थे