पुलिस इंस्पेक्टर देवेश भगत पुलिस पदाधिकारियों के साथ करते अपराध गोष्ठी।
कुंडहित/जामताड़ा: शनिवार को कुंडहित पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पुलिस इंस्पेक्टर देवेश भगत ने अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध गोष्टी किया। मौके पर श्री भगत ने पुलिस पदाधिकारियों से लंबित कांडों का जल्द ही निष्पादन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। श्री भगत ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।इसको ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस गश्ती निरंतर रखी जाए । ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना ना घटे। श्री भगत ने कहा की क्षेत्र में किसी तरह की अपराध ,चोरी ,डकैती ना हो इसके लिए पुलिस पदाधिकारी सक्रिय रहे। साथ ही श्री भगत ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष रुप से संपन्न कराना है इसके लिए पुलिस पदाधिकारी सख्ती से काम करें। वहीं श्री भगत ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा की पब्लिक के साथ बेहतर संबंध बनाएं। कहा कि सूचना तंत्र मजबूत रखें ताकि अपराध को नियंत्रण रखने में आसानी हो सकेगा।मौके पर बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा, कुंडहित एएसआई कमलेश यादव, फतेहपुर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान मौजूद थे।