देवेश भगत बने कुंडहित के नए पुलिस इंस्पेक्टर ,दिया योगदान
कुंडहित/जामताड़ा: 1 नवंबर को कुंडहित सर्किल में नए पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में देवेश भगत ने योगदान दिया। बता दें देवेश भगत कुंडहित सर्किल में तीसरे नए पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में योगदान दिया है। श्री भगत ने पत्रकारों से कहा की क्षेत्र में किसी तरह की चोरी, डकैती, अपराध नहीं होने देना ,पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाए रखना, विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।श्री भगत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दें और सशक्त राज्य बनाने में भूमिका निभाए।