*आओ मिलकर अलख जगाएँ, शत प्रतिशत मतदान कराएँ।*
*■ महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनायी जा रही है मतदाता संदेश लिखी हुई लाह की चूड़ी व लहटी:-उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय…..*
==================
*■ लाह की चूड़ी व लहटी के माध्यम से मतदाता जागरूकता के साथ-साथ एसएचजी की महिलाओं के आय को बढ़ाने का किया जा रहा है प्रयास:- उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय…..*
==================
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव, 2019 में महिला मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वृहत स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिसके तहत महिलाओं की अभिरुचि वाले विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उन्हें मतदाता जागरूकता सन्देश दिए जा रहे हैं, ताकि महिलाएं अपने मताधिकार के महत्व को समझें और महिला मतदाताओं के मतदान प्रतिशत में वृद्धि लायी जा सके।
इसी कड़ी में महिला मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत देवघर जिला के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लाह की चूड़ी-लहटी में आकर्षक ढंग से विभिन्न मतदाता जागरूकता सन्देश लिख कर लोगो से वोट करने की अपील की गयी है। सिर्फ इतना हीं नहीं इन महिलाओं द्वारा स्व-हस्तनिर्मित लाह की चूड़ियों को स्वयं तो पहन कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित तो किया हीं जा रहा है, साथ हीं उसका विक्रय कर अच्छी-खासी आमदनी भी की जा रही है। इससे एक तरफ जहाँ इनके आय की स्रोत में वृद्धि हुई है, वहीँ इसके माध्यम से महिला मतदाताओं के बीच जागरूकता सन्देश भी प्रेषित हो रही हैं।
इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि जल्द हीं इन लाह की लहटी व चूड़ियों को विक्रय हेतु बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि इसके माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ जेएसलपीएस की महिलाओं के आय के स्रोत में वृद्धि लायी जा सके।
साथ हीं उनके द्वारा सभी जिलावासियों से अपील की गयी है कि आगामी 16 दिसंबर को मधुपुर एवं देवघर विधानसभा क्षेत्र और 20 दिसंबर को सारठ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के दिन वे मतदान केंद्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान करना सिर्फ हमारा अधिकार हीं नहीं बल्कि दायित्व भी है और हम सभी को चाहिए कि हम एक जागरूक मतदाता बनकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। इसमें हम सभी का सहयोग आपेक्षित है।
*उम्र अठारह पूरी है,*
*मत देना बहुत जरूरी है*