कुंडहित/जामताड़ा: गुरुवार को कुंडहित थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में भैया संजय कुमार नाथ साहा ने योगदान दिया।मौके पर श्री साहा ने पत्रकारों से कहा कि क्षेत्र में किसी तरह की अपराध ,चोरी ,डकैती नहीं होने देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी ।साथ ही कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाए रखना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। कहां की छोटी-मोटी समस्याओं का पब्लिक के साथ मिलकर निपटारा कर लिया जाएगा। कहा कि समस्या गिनने और गिनाने से अच्छा समस्या का समाधान होना चाहिए। इसलिए किसी भी गांव से अगर किसी भी प्रकार का केस आता है तो वह स्वयं जाकर जमीनी स्तर पर पहुंचकर पब्लिक से जानकारी लेकर गहराई तक पहुंचकर केस की छानबीन करेंगे।