भूमिहार महिला समाज झारखंड ने निकाली कैंडल मार्च
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर :भूमिहार महिला समाज झारखंड के द्वारा 20 अगस्त को डॉ मोमिता के इंसाफ की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया यह कैंडल मार्च कदमा रंगकणी मंदिर से शुरू होकर गणेश पूजा मैदान तक गया यह कैंडल मार्च भूमिहार महिला समाज के द्वारा निकाला गया था
भूमिहार महिला समाज की अध्यक्ष अनु सिंह ने कहा कि सुरक्षा मेरा अधिकार, स्वतंत्र भारत में महिला क्यों नहीं स्वतंत्र है ये सवाल उठाई । महिलाओं ने अपनी सुरक्षा की मांग की। आरोपियों क़ो तुरंत सजा मिलनी चाहिए । सभी महिलाओं की सिर्फ एक ही मांग की आखिर बेटियां कब तक इस कैंडल मार्च में भूमिहार महिला समाज की सैकड़ो महिलाएं शामिल हुई