बीडीओ के निर्देश पर मुखिया एवं जलसहियाओं की हुई बैठक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा : प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित मो0 जमाले राजा के निर्देश पर प्रखंड के मुखिया एवं जल सहिया का स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 एवं जल जीवन मिशन के तहत समीक्षा बैठक प्रखंड समन्वयक मो0 रफिक हुसैन के द्वारा किया गया। जिसमें आबुआ आवास योजना/ प्रधानमंत्री आवास योजना एवं छूट लाभुकों का जो सत्यापन करने पर योग्य लाभुक प्राप्त हुआ है,उसका फॉर्म के साथ आधार की छायाप्रति जमा करने का निर्देश दिया गया। जिन जल सहिया के द्वारा अभी तक पानी टंकी का चालू कनेक्शन का सर्वे फॉर्म जमा नहीं किया गया है, उन्हें तीन दोनों के अंदर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विभागीय निर्देशानुसार जिस भी ग्राम में पानी टंकी चालू है तथा ग्रामीण लाभुकों को पानी आपूर्ति किया जा रहा है, उक्त योजना को हस्तगत करके एवं संचालन।करना है। साथ ही ग्रामीणों से रख रखाव हेतु प्रति घर जल कर के रूप में कम से कम 62 रु0 करके लेकर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के खाता में जमा करना है। उक्त राशि से जल सहिया एवं पम्प ऑपरेटर का प्रोत्साहन राशि तथा खराब होने पर आवश्यक व्यय की सकेगी।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना में जल सहिया द्वारा आवेदन का प्रतिवेदन लिया गया। जिसमें कुल 153 ग्रामों जल सहिया में से 137 योग्य जल सहिया द्वारा आवेदन जमा किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर सभी जल सहिया को चल रहे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में अपने अपने ग्राम में स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुखिया खजुरी सरला मरांडी, मुखिया नगरी के शंकर कोड़ा , उपमुखिया गड़जोड़ी, सतरूघन सोरेन, जल सहिया रत्ना रानी सिंह, काकली घोष, रूमा घोष, टुंपा पॉल, बासिनी मुर्मू, गुलेनुर बीबी आदि के साथ साथ ISA प्रखंड समन्वयक आशीष गोप मौजूद रहे।