झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से योजना के प्रगति की हुई समीक्षा
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।
आयोजित बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार घोष उपस्थित थे तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना, सीएससी मैनेजर सहित अन्य ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों से प्रखंडवार एवं निकायवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि ऑफलाइन प्राप्त आवेदनों को त्वरित गति से डिजिटिलाइजेशन करें।
वहीं समीक्षा के क्रम में पाया गया कि योजना के तहत एमएमएमएसवाई पोर्टल पर डिजिटाइजेशन हेतु अब तक 52907 आवेदनों का डिजिटिलाइजेशन किया जा चुका है तथा लंबित आवेदनों को डिजिटिलाइजेशन किया जा रहा है।
उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत लाभुकों को योजना के तहत लाभान्वित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें।