मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ने 3 सूत्री मांग पत्र सौपा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चांडिल बांध का जल भंडारण 179 मीटर से नीचे रखे जाने को लेकर सौपा मांग पत्र. शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा उलियान में मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन को तीन सूत्री ज्ञापन पप्पू वर्मा ने सौंपा. जिसमे पप्पू वर्मा ने धायनाकृष्ट करते हुए बताया की विस्थापित प्रभावित गांवों में सुवर्णरेखा बांध का पानी न घुसे इस लिए डैम का जल भंडारण 179 मीटर से नीचे रखे जाने , कृषि बहुल गांवों पलना और झिमडी में सिंचाई की व्यवस्था किए जाने, एन. एच. ए .आई. द्वारा प्रस्तावित एन . एच. 32 निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज अविलंब पूरा किए जाने की बात कही. मौके पर मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने आश्वस्त करते हुए कहा मेरे संज्ञान में है जल्द ही देखते है.