सिंहभूम चैम्बर ने मानगो पुल के भयानक जाम की स्थिति पर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त का कराया ध्यानाकृष्ट
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने मानगो पुल पर प्रत्येक दिन होने वाली जाम की भयावह स्थिति से आम जनता को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने को लेकर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल, भा.प्र.से. का पत्र के माध्यम से ध्यानाकृष्ट कराया है तथा इसकी प्रतिलिपि जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल को भी प्रेषित की गई है। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि मानगो एक बहु आबादी वाला क्षेत्र हो चुका है जहां कि काफी आबादी का कार्यालय, व्यवसाय, या कार्य क्षेत्र, स्कूली छात्र-छात्राओं के स्कूल, अस्पताल मानगो पुल के इसपर साकची, बिष्टुपुर, आदित्यपुर इत्यादि क्षेत्रों में पड़ता है। इस कारण वहां से आने वाले कामगारों, व्यवसायियों, स्कली छात्रों, मरीजों तथा आम नागरिकों को अपने कार्यों को पूरा करने के लिये पुल के इस ओर प्रायः प्रत्येक दिन आना-जाना पड़ता है। लेकिन लगभग प्रत्येक दिन मानगो पुल में जाम की स्थिति घंटों तक बनी रहती है। जिससे पुल से आने-जाने वाले नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उन्हें अपने गन्तव्य तक समय पर पहुंचने में देर हो चुकी होती है। जाम की स्थिति में विशेषकर बुजुर्गों, मरीजों, स्कूली बच्चों और गर्भवती महिलाओं को और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर मरीज गंभीर अवस्था में है और उसे साकची, बिष्टुपुर के अस्पतालों में जाना है तो जाम की स्थिति कभी-कभी इतनी भयानक होती है कि मरीज की जान भी जा सकती है।