बैंक ऑफ बड़ौदा का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 4,458 करोड़ रुपये ,बैंक मुख्यालय का झारखंड जमशेदपुर पर नजर नहीं जांच होगी तो चौंकाने वाले खुलासे होंगे
राष्ट्र संवाद संवाददाता
दिल्ली सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का जून, 2024 को समाप्त तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 4,458 करोड़ रुपये हो गया। फंसे कर्जों में कमी आने से उसका लाभ बढ़ा है।
बैंक ने बुधवार को शेयर बाजारों को अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक ने 4,070 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 32,116 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले 29,878 करोड़ रुपये थी।
बीओबी की ब्याज से आय भी इस अवधि में एक साल पहले के 26,556 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,629 करोड़ रुपये हो गई।
इस दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर कुल कर्ज का 2.88 प्रतिशत रह गईं जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 3.51 प्रतिशत थीं।
आलोच्य अवधि में शुद्ध एनपीए (फंसा कर्ज) भी घटकर 0.69 प्रतिशत रह गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 0.78 प्रतिशत था।
बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात जून, 2024 के अंत में बढ़कर 16.82 प्रतिशत हो गया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 15.84 प्रतिशत था।
दूसरी तरफ जमशेदपुर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है इस पर राष्ट्र संवाद की विशेष रिपोर्ट बहुत जल्द