*आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों को दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया…..*
आज दिनांक -26/10/2019 को जामताड़ा जिले के समाहरणालय में स्थित एससीएसवाई भवन में आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर ईवीएम एवं वीवीपैट, काउंटिंग एंड डिक्लेरेशन ऑफ रिजल्ट का मास्टर ट्रेनरों को राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षक श्री राम प्रभास, पाकुड़ एवं रणबीर कुमार सिंह, देवघर के द्वारा जिला स्तर पर पदाधिकारी एवं कर्मियों को एएलएमटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जनसेवक, सभी प्रखंड के पर्यवेक्षक, एवं चयनित कर्मी शामिल थे। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के बारे में विस्तृत में जानकारी दी गई । साथ ही ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन से संबंधित प्राप्त ज्ञान को आत्मसात कराते हुए सवाल जवाब किया गया। जिसका प्रशिक्षणार्थियों ने संतोषजनक जवाब दिए। साथ ही प्रशिक्षण कार्यशाला में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन पर अभ्यास भी कराया गया और मॉक पॉल से संबंधित जानकारियां भी दी गई। प्रशिक्षक श्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य है कि मास्टर ट्रेनेरों का कौशल का विकास करना, ताकि अपने क्षेत्र में जाकर बेहतर प्रशिक्षण दे सके और मतदान के समय कोई भी समस्या आने पर उसका समाधान कर सके। साथ- ही- साथ मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से पारदर्शिता के साथ पूर्ण करा सके। प्रशिक्षक ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन से संबंधित इतिहास से परिचित कराया ताकि जानकारी रहने पर आने वाले प्रश्नों का सटीक उत्तर देने में सक्षम रहे। प्रशिक्षक ने मास्टर ट्रेनर को आने वाले चुनौतियों से अवगत कराते हुए उसके समाधान का भी रास्ता दर्शाया गया और मतदाता के मन में अगर कोई भी शंका होती है तो उसको कैसे दूर किया जाए इसकी भी जानकारी दी गई । इस मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी विजय केरकेट्टा जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास एवं संबंधित विभाग के संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।