नाम्या स्माइल फाऊंडेशन व रोटरी क्लब के सौजन्य से दिव्यांगों के निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजित
बहरागोड़ा।संवाददाता
बहरागोड़ा के महिला कल्याण समिति में रविवार को नाम्या स्माइल फाऊंडेशन तथा रोटरी क्लब के सौजन्य से दिव्यांगों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी और रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ,रोटरी क्लब ऑफ दलमा के पदाधिकारी निकिता मेहता,अमित मुखर्जी,विकास शर्मा ,मनीष चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दरम्यान इस शिविर में बहरागोड़ा,चाकुलिया और गुड़ाबांदा के दिव्यांग लाभुकों की जांच कर मापी लेकर यंत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब के सदस्य अमित मुखर्जी ने कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्रों इस प्रकार बड़ा शिविर आयोजन को लेकर मैं कुणाल षड़ंगी को बहुत आभार प्रकट करते हैं जो दिव्यांगों की हाथ और पैर नहीं है उनको हात पैर की मापी लेकर कृत्रिम हाथ एवं पैर उपलब्ध कराया गया। उनको होने वाली दिक्कतों से थोड़ी सी निजात मिली बहुत ही बड़ी चुनौती है। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब धनबाद के टीम की अहम योगदान रहा।
पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने कहा की टीम की सभी सदस्यों के सहयोग से सुदूरवर्ती बहरागोड़ा ,चाकुलिया और गुड़ाबांधा प्रखंड के दिव्यांग लाभुकों को लाभ मिलना जरूरत है। मानव जीवन को ईश्वर द्वारा अलग अलग बनाया गया जो कि हमे दिव्यांग लाभुकों को आज अंग प्रत्यारोपण करने का एक सुअवसर प्राप्त हुआ।दिव्यांगों के अंदर भी बहुत सारे कला है। कोई दिव्यांग ग्रेजुएट व मास्टर्स की पढ़ाई भी की है। आर्थिक संकट के अभाव से आगे बढ़ नहीं पा रहे है। हम सभी ने मिलकर लाभ देने से आर्थिक स्वतंत्र हो सकेगा। चाकुलिया प्रखंड की एक बेटी निशा टुडू द्वितीय कक्षा में आनंद मार्ग विद्यालय में पढ़ाई कर रही है जिसका दायां हाथ नहीं है मगर उसके अंदर टैलेंट है,उसकी वीडियो में 10 लाख का फ्लाआर्स हैं। इस निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में 150 लोगो ने नामांकन किए हैं जिसमें 62 दिव्यांग लाभुको को कृत्रिम हाथ एवं पैर लगाई गई। इस मौके पर दिव्यांग शिविर में श्रद्धा सुमन षड़ंगी,तपन कुमार ओझा,जीत वाहन राउत,सुदीप पटनायक,हुकुम महतो, गुड्डू शुल्का,शशांक शेखर पाल,आकाश कर,चीकू गोस्वामी,हारु करण, नंदन माइति,संतोष कुइला, विजय दत्ता समेत अनेक दिव्यांग लाभुक उपस्थित थे।