राष्ट्र संवाद संवाददाता चंदन शर्मा
भगवानपुर ,बेगूसराय :चौकीदार दफादार संघ के बैनर तले भगवानपुर के चौकीदार दफादार अपने मांग के समर्थन में गर्दनी बाद पटना में धरना प्रदर्शन के लिए पटना रवाना हुए। सरकारी नौकरी में स्वैच्छिक सेवा सहित विभिन्न मांग को लेकर चौकीदारों ने एक जुटता दिखाते हुए पटना गए जिसमें चौकीदार अमरजीत पासवान,रमाकांत पासवान,राजेश पासवान, कटीमन पासवान ,रामगुलाम,लक्ष्मी पासवान असरफी तांती ,आदि शामिल थे।