बीडीओ,थानाध्यक्ष,एवं पुलिस पदाधिकारी दिखे तैनात, ड्रोन कैमरा की भी की गई थी व्यवस्था।
राष्ट्र संवाद संवाददाता
भगवानपुर,बेगूसराय : भगवानपुर प्रखंड में मुस्लिम भाइयों का पर्व मोहर्रम शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया इसके लिए भगवानपुर प्रशासन काफी मुस्तैद दिखी भगवानपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार ,बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ,एवं पुलिस बल काफी सक्रिय दिखी ।खुद थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ पूरे क्षेत्र में गश्त लगाते रहे।शाम में भगवानपुर प्रखंड मैदान में भगवानपुर ,बनहरा,दामोदरपुर , बसही,चुरामनचक,सहित अन्य जगहों के ताजिया को लाकर रखा गया और युवकों ने अपने अपने कर्तव्य दिखाए ।
पुलिस ने किया डीजे को जप्त होगी कारवाई
इसी बीच ताजिया के साथ भगवानपुर से डीजे के साथ भगवानपुर प्रखंड मैदान पहुंचे ।डीजे के भगवानपुर मैदान आने से पहले थाने के एस आई सुभाष कुमार ने लोगों को डीजे भगवानपुर मैदान नही ले जाने का आग्रह किया पर लोग नही माने मैदान में डीजे लाकर बजाने लगे डीजे को देखते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने जप्त कर लिया ।डीजे जप्त करने पर भगवानपुर के लोग कुछ देर के लिए भगवानपुर समसा पीडब्लू डी पथ के भगवानपुर बाजार के सामने ताजिया को रख कर पथ को जाम कर दिया। इस की खबर पाते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार एस आई सुभाष कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी लोगों को समझा बुझाकर पथ जाम को समाप्त कराया।थानाध्यक्ष ने बताया कि डीजे पर नियमा अनुसार करवाई की जाएगी ।उन्होंने यह भी बताया कि मैने सभी डीजे संचालक को नोटिस किया हूं और 107की करवाई की गई है फिर भी डीजे बजाया गया है तो करवाई की जाएगी।इस मोहर्रम के ड्यूटी में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्यदेव महतो,प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार,कनीय अभियंता अमलेंदु कुमार,पुलिस पदाधिकारी सुभाष कुमार, एस आई राजीव कुमार,देवेंद्र कुमार ,राजेंद्र प्रसाद आदि मुस्तैद दिखे।
पहली बार दिखी ड्रोन कैमरा की व्यवस्था
पहली बार थानाध्यक्ष पवन कुमार द्वारा ड्रोन कैमरा की व्यवस्था की गई थी ताकि विधि व्यस्था पर पूरी नजर पुलिस का बना रहे।थानाध्यक्ष ने कहा की हमे इस लिए ड्रोन कैमरा का।व्यवस्था करवाया ताकि भगवानपुर मैदान में मेले जैसा बना नजारा को कोने कोने की गति विधि को कैद किया जा सके।