जमशेदपुर :भारतीय रेलवे द्वारा टाटा जयनगर ट्रेन को मंज़ूरी मिलने पर मिथिला रेल संघर्ष समिति, विद्यापति परिषद जमशेदपुर एवं कोल्हान में रह रहे मिथिला निवासियों ने हर्ष ज़ाहिर करते हुए भारत के रेलवे मिनिस्टर श्री अश्विनी वैष्णव जी को पूर्वी सिंहभूम सांसद विद्युत वरण महतो जी और निशिकांत दूबे जी को जिन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर इस स्वीकृति की जानकारी दी। संघर्ष समिति के ज्योति मिश्रा ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता है।
मिथिला रेल संघर्ष समिति ने लोकसभा चुनाव से पहले कोल्हान के कई छेत्र में सुनियोजित तरीक़े से बैठक कर टाटा जयनगर ट्रेन का माँग किया था। जिसपर रेलवे के एरिया मैनेजर ने जानकारी दी थी कि टाटा जयनगर ट्रेन की स्वीकृति जुलाई के महीने में मिलने की संभावना है। आज पूरा मिथिला समाज हर्षौल्लासित है और सरकार को धन्यवाद करता है।
ज्योति ने कहा जयनगर ट्रेन की मंजूरी वर्षो पुरानी मांग पूरी हुई उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया जल्द ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर मिथिला वासियों के सपनो को साकार करने का कार्य भी किया जाए। ज्योति मिश्रा के अनुसार जिस दिन यह ट्रेन टाटानगर से खुलेगी उस दिन पूरे कोल्हान के मिथिलावासी उत्सव और महोत्सव के रूप में ट्रेन का स्वागत करेंगे।
आंदोलन को मंजिल हासिल कराने में मुख्य रुप से आकाश चंद्र मिश्रा, वेदा नंद झा, अखलेश झा, नीलेश झा,अनिल झा,राज कुमार ठाकुर, अखलेश मिश्र,माला चौधरी, रूबी झा,चंदा मिश्रा,किरण मिश्रा,रश्मि चौधरी सहित समाज के लोगो का विशेष योगदान रहा।