मुसाबनी के दीपक व शुभांगी ने पास की सीए की परीक्षा
मुसाबनी- मुसाबनी के प्रसिद्ध समाजसेवी सह कपड़ा व्यवसाई स्वर्गीय बंशीधर सिंघानिया के बड़े पुत्र बजरंग सिंघानिया के बेटे दीपक सिंघानिया ने चार्टर अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने दादाजी बंशीधर सिंघानिया के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। बताते चलें कि समाजसेवी बंशीधर सिंघानिया का निधन 6 जुलाई को मुसाबनी में हो गया था।
बजरंग सिंघानिया का मौभंडार बाजार में श्री श्याम वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान है। दीपक की मां पुमन सिंघानिया कुशल गृहणी है।जिसने अपनी बीकॉम की पढ़ाई सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता से किया है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय श्री श्याम बाबा ,अपने स्वर्गीय दादा बंशीधर सिंघानिया, दादी शकुंतला सिंघानिया, माता-पिता व अपने चाचा चाची को दिया है। वहीँ दूसरी ओर मुसाबनी निवासी ललित कुमार पोद्दार की पुत्री शुभांगी पोद्दार ने चार्टर अकाउंटेंट की परीक्षा में जमशेदपुर में पांचवें नंबर पर अपना स्थान प्राप्त की। शुभांगी पोद्दार की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल मुसाबनी में हुई थी। इसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए कोलकाता चली गई थी।शुभांगी के पिता ललित कुमार पोद्दार का मुसाबनी में ग्रॉसरी शॉप है ।उनकी छोटी बहन इशा एमबीए की तैयारी कर रही है।