मेला व जागरूकता रैली का विधिवत उद्घाटन बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने किया।
चंदन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय: विश्वजनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। यह जागरूकता रैली भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से प्रारंभ होकर विभिन्न जगहों का भ्रमण करते हुए फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। इसमें जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को लेकर विकसित भारत की नई पहचान” परिवार हर दंपति की शान थीम के तहत आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों ने संयुक्त रूप से जागरूकता रैली में हिस्सा लिया। मेला व जागरूकता रैली का विधिवत उद्घाटन बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोज कुमार के द्वारा किया गया ।उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन के साधनों के
उपयोग हेतु स्थायी उपाय जैसे पुरुष नसबंदी व महिला बंध्याकरण सेवा
निःशुल्क प्रदत की जाएगी। सेवाओं के अंतर्गत दी जाने वाली प्रोत्साहन
राशि के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार ने
बताया कि पुरुष नसबंदी में तीन हजार महिला बंध्याकरण उपरांत लाभार्थी को दो हजार समेत स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी। मौके पर विभिन्न पंचायतों की आशा कार्यकर्ता रैली में हिस्सा ली।मौके पर चिकित्सा प्रभारी डा.मनोज कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार, बी सी एम सिंधु कुमारी,परिवार कल्याण काउंसलर नियति मिश्रा सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।