डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से गुड़ाबांदा के बनमाकड़ी गांव में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 10 डॉक्टरों ने किया 407 मरीजों का स्वास्थ्य जांच
रथ यात्रा के पवित्र अवसर पर आज गुडड़ाबांदा के बनमाकड़ी गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से तथा भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वंसेवी संस्था सिटिजन्स फाऊँडेशन ने इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में 10 डॉक्टरों ने 407 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया। डॉक्टरों के परामर्श पर मरीजों को मुफ्त दवाईयां प्रदान किया गया। स्वास्थ्य शिविर में रक्त जांच तथा रक्तचाप जांच की नि:शुल्क व्यवस्था थी। पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने नेत्र रोगियों का नेत्र किया।
*डॉ दिनेशानंद गोस्वामी तथा अतिथिओं ने किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन*
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी तथा विशिष्ट अतिथिओं ने डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की काफी कमी है। लोगों को इलाज कराने के लिए काफी दूर शहर के चिकित्सकों के पास जाना पड़ता है। गरीब तबके के लोगों विशेषकर महिलाओं एवं बुजुर्गों के स्वास्थ्य संबंधी कठिनाईयों को दूर करने के लिए प्रत्येक रविवार को अलग-अलग गांवों में विगत 3 वर्षों से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। डॉ गोस्वामी ने कहा कि गरीबों की सेवा का कार्य अनवरत चलता रहेगा । कार्यक्रम को प्रमुख शुभजीत मुंडा, उपप्रमुख रतन लाल राऊत मुखिया मन्मथ देऊरी, श्रीबत्स घोष, गौर चन्द्र पात्र, भूषण महतो, सुमंत श्यामल, राजकुमार कर, सुनील पैड़ा, मनोज बासूरी, स्वपन घोष, द्विजेन प्रधान, ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष रविंद्र गांतात ने किया।
*इन डॉक्टरों ने किया मरीजों का स्वास्थ्य जांच*
डॉ टी के. महान्ती, डॉ चन्दन सिंह, डॉ किरण सिंह, डॉ नीरज मिश्रा , डॉ बिथी मंडल,डॉ प्रशांत चालक,डॉ लाभ घोष,डॉ शांतनु महापात्र, डॉ दर्प मिश्रा, पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकगण
*स्वास्थ्य शिविर में इनका रहा प्रमुख योगदान:*
गोबिन्द बेरा,बलराम बारिक?मानिक नायक, सिमन्त नायक,प्रशांत बेरा, सत्यवान बेरा,माधव प्रधान,विकास बेरा,अखिलेश साव,सुधीर साव, शिवशंकर मुंडा,लिसा महतो, जयन्त मुंडा,तपन साव, देवाशीष महाकुड़,धुर्व बासुरी,मलय करण, भगिरथी बेरा, शरद माईती आदि।