टेल्को मंडल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई*
टेल्को मंडल के महामंत्री विकास शर्मा की अध्यक्षता में आज
अखंड भारत के स्वप्नदृष्टा,जनसंघ के संस्थापक,महान शिक्षाविद *डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी* की जयंती पर भाजपा टेल्को मंडल के तत्वावधान मे न्यू मार्केट हनुमान मंदिर के समीप कार्यालय में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।
जिसमें मुख्य रूप से विकाश शर्मा,राकेश सिंह,महेंद्र प्रसाद,सतीश सिंह, उडीस्टिर पंचभाया,रितेश शरण,सुजीत सिंह,मनोज सिंह,अमित शुक्ला, अधीराज तिवारी, दिलीप कुमार, रितेश कुमार, अरुण सिंह चौहान,रवि भगत,, सुधा यादव,भारती कुमारी, मीणा सिन्हा,अर्णव घोस आदि मौजूद थे