असनासिंघा : सामुदायिक स्वस्थ जागरूकता कार्यक्रम मैं शामिल हुई
डुमरी विधानसभा प्रभारी सह आजसू केंद्रीय महासचिव : यशोदा देवी
संवादाता शिबू रजक
डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी प्रखंड के बालुटुंडा पंचायत के असनासिंघा के स्कूल के प्रांगण में आयोजित सामुदायिक बैठक में स्वस्थ के प्रति जागरूक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई डुमरी विधानसभा प्रभारी सह आजसू केंद्रीय महासचिव यशोदा देवी ने उपस्थित सभी बहनों को संबोधित करते हुए कही कि इस दुनिया का सबसे अमीर इंसान वहीं है जो स्वस्थ है इसलिए सब पोस्टिक आहार खाएं और अपने शरीर को स्वस्थ रखें। इस अवसर पर बालुटुंडा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डालेश्वर गोप जी, पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य,,STT ज्ञानचंद महतो, ,BTT माणिकचंद महतो F P BTT अर्जुन मोदी,, सहिया साथी ,सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।