सुष्मिता सेन ने दिल के दौरे को किया याद कहा- मुझे लगा था कि मेरी कहानी खत्म हो गई
सुष्मिता सेन का वैसे तो 19 नवंबर 1975 को जन्म हुआ है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी जन्मतिथि इंस्टाग्राम पर लिख रखी है. अब आपके मन में ख्याल आएगा कि दूसरी कैसे तो आपको बता दें कि पिछले साल की शुरुआत में सुष्मिता सेन की जिंदगी में ऐसा मोड़ आया जिसके बाद उन्हें लगा कि उन्होंने लगभग अपनी जान गवा दी है.
दरअसल, सनफार्मा लाइव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे हार्ट अटैक आने के बाद उनकी जिंदगी में बदलाव आया और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दूसरी डीओबी लिख दी. सनफार्मा लाइव द्वारा शेयर वीडियो में सुष्मिता सेन ने बताया कि जब उन्हें हार्ट अटैक आया था, तो वो 45 मिनट उनकी लाइफ का सबसे मुश्किल वक्त था.
अदाकारा ने अपने डॉक्टरों का शुक्रिया किया कि उनके कारण आज वह दोबारा खड़ी हो पाईं. सुष्मिता ने एक वीडियो में कहा, ‘मेरी जिंदगी एक ऐसी कहानी है जिसको मैंने खुद जिया है. मेरी कहानी में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब मुझे दिल का दौरा पड़ा.’
27 फरवरी 2023 अब से मेरी दूसरी जन्मतिथि और ये मेरे सभी डॉक्टर्स को समर्पित है. आपको बता दें कि सुष्मिता जब जयपुर में अपनी वेब सीरीज ‘आर्या’ की शूटिंग कर रही थीं उस वक्त उनको दिल का दौड़ा पड़ा था.