आज दिनांक 22/10/19 को जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बैजनाथ डी एनएसी ना मुपाड़ा एवं चौकड़ी गांव में वीवीपैट मशीन की जानकारी ग्रामीणों को दिया गया ताकि मतदान में पारदर्शिता झलके। वीवीपैट की उपयोग का डेमो भी दिखाया गया । इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर जनसेवक राजेश मूमू परिमल दत्ता एवं नींबू लाल उपस्थित थे।