डॉ सुधा नंद झा ज्योतिषी मिथिला मनोकामना ज्योतिष केंद्र द्वारा प्रस्तुत राशिफल
1मेष राशि–
आज आपका मन शांत रहेगा आपकी चिंताएं समाप्त होंगे कुछ दिखावे वाले कार्यों मत कीजिए आपका संस्कार और आपका प्रयास आज दोनों आपकी सफलता में सहायक सिद्ध होंगे
2 वृष राशि —
बृहस्पति और शनि से प्रभावित आज आपका दिन हर तरफ से शुभ फल देने वाला होगा मंगल की साक्षात कृपा आप पर है अधिकांश विषयों में आपको सफलता मिलेगी
3 मिथुन राशि —
आज अपनी योजना बनाइए छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट दीजिए इसके बाद एक के बाद एक योजनाओं पर प्रयास कीजिए जैसे-जैसे दिन बीतेगा आपका काम हो जाएगा प्रातः काल से ही आपको सफलता मिलने आरंभ हो भाग दौड़ बना रहे आपकी बुद्धि आपका व्यवहार आपका स्वभाव आज आपके साथ देंगे अपने आप आपके अंदर से आलस्य दूर होगा लापरवाही दूर होगा यही कारण है कि आज आप अपने हर प्रयास में
4 कर्क राशि —
आज का दिन आपके लिए घटनाक्रम से प्रभावित होगा खट्टे और कुछ मीठे पल पल सामने आएंगे देखते देखते ही आपको धन प्राप्ति का सम्मान प्राप्ति का मार्ग खुलने लगेगा आज का दिन आपकी आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत सुंदर है
5 सिंह राशि –
असंभव असंभव कार्यों में आज आपको सफलता मिलेगी शांत होकर एकाग्र होकर आप प्रयास कीजिए अलस को दूर भगाएं जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा आपके जीवन में असफलता धन सम्मान पारिवारिक प्रेम प्रमोशन हर तरह से आज आपका दिन अच्छा है नसों में दर्द की समस्या है या हड्डी में दर्द की समस्या है तो आज थोड़ा सा आप संयम से रहिए
6 कन्या राशि —
आज आपकी राशि पर जिन जिन ग्रहण का प्रभाव है उसके प्रभाव से आज राजयोग बना रहा है आज आपको अपने घर में ऑफिस में शुभ सूचना मिलने की संभावना है कुछ ऐसे ऐसे कार्य सामने आएंगे जिसमें अपार सफलता के संभावना है किंतु कुछ मायावी लोग आपको आर्थिक क्षति दे सकते हैं उनसे सावधान रहिएगा
7 तुला राशि —
आज सवेरे से आपके अनुकूल काम होगा देर रात तक आपको अच्छे ही सफलता पाए आज आप लाख प्रयास कीजिएगा आराम करने का समय नहीं मिलेगा व्यस्तता बनी रहेगी और आज आपका सौम्य व्यवहार सबको आकर्षित करेगा
8 वृश्चिक राशि —
आपकी संपत्ति में बंटवारे की संभावना होगी लोग आपको परेशान करना चाहे किंतु आज जिन ग्रहण का प्रभाव है आपके ऊपर उसे ग्रह के शुभ प्रभाव से आप इन सारी समस्याओं से बस कर सामने आएगा और शत्रुओं के हाथ नहीं लगेंगे
9 धनु राशि —
आपकी राशि में आज माता महालक्ष्मी के महान कृपा है धन सम्मान विद्या प्राप्ति और आप जिस क्षेत्र को अपना करियर बनाए हैं उसमें सफलता का पूरा योग है आज नए-नए लोग आपको नए-नए काम देंगे सोच समझकर स्वीकार कीजिएगा
10 मकर राशि — आज आपका प्रयास इतना सुंदर होगा छोटे-छोटे समस्याओं से लेकर बड़ी-बड़ी समस्याओं पर आप सफलता प्राप्त करेंगे और आर्थिक रूप से आप संपन्न होंगे धन संपत्ति के दृष्टिकोण से आज आपका दिन बहुत सुंदर है
11 कुम्भ राशि —
मनोज कल सफलता मिलेगी आप आप आज संकल्प कीजिए आप अंधविश्वास से दूर रहेगा और कर्म योग का आश्रय लीजिए और साधारण सफलता का दिन है आज शनि देव की कृपा से सूर्य भगवान की कृपा से आज आप समझ में सम्मान की दृष्टि से देखे जाएंगे आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे आर्थिक बाधा दूर होगी
12 मीन राशि —
आपकी राशि पर ग्रहण का प्रभाव है आपको मान सम्मान नेतृत्व करने का अवसर और अर्थ उपार्जन का अवसर सब कुछ मिलेगा बस आप भावुकता पर नियंत्रण रखें अपने क्रोध पर नियंत्रण रखिएगा
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503