24 स्कूल के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा, 400 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
पताही ,मोतिहारी :मोतिहारी ऐथ्लैटिक्स संघ द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय ऐथ्लैटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीडीसी समीर सौरभ, ऐथ्लैटिक्स संघ के अध्यक्ष सह IMA अध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष शरण, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, सदर SDO अनुपम श्रेष्ठ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में जिले के कुल पच्चीस टीमों के 400 खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी भागीदारी विभिन्न खेलों में विभिन्न आयु वर्ग में सुनिश्चित की है। मोतिहारी ऐथ्लैटिक्स के खिलाड़ियों ने स्टेट ऐथ्लैटिक्स प्रतियोगिता में कुल बारह मेडल विभिन्न खेलों में हासिल किया था। लेकिन इस साल 2024 में इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। निश्चित रूप से आयोजक मंडल और टीम लीडर की माने तो स्टेट प्रतियोगिता में पिछले साल की तुलना में डबल मेडल आने की संभावना है। आज के इस प्रतियोगिता में मोतिहारी ऐथ्लैटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष शरण ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धन्यवाद कहा है। मुख्य अतिथि डीडीसी समीर सौरभ ने कहा कि नेहरू स्टेडियम में दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। काफी अच्छे से तैयारी की गई है। सभी खिलाड़ियों के लिए हम सब की शुभकामनाएं है। जिसमें एसआरएच कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल, माउंट लिट्रा जी स्कूल, सहित दर्जनों स्कूल के बच्चे शमिल हुए। मौके पर भानू प्रकाश, संतोष राउत, चंदा कुमारी नवीनकुमार, अरूण गुप्ता, सुनिल कुमार श्रीवास्तव, शैलेंद्र मिस्र बाबा,संजय वर्मा, हरेंद्र कुमार,अमित कश्यप, ऋषि राज, शिवम् कुमार, अदिति कुमारी, सुजाता कुमारी, रश्मी कुमारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।