आज दिनांक 21.10.2019 को उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समन्वित बाल विकास योजना की समीक्षात्मक बैठक सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ आयोजित की गई।
*बैठक में सभी प्रखंडवार विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गई एवं संबंधित सीडीपीओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।*
*मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में उपायुक्त द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें नहीं तो होगी दंडात्मक कार्रवाई।*
मुख्यमंत्री सुकन्या योजना में कुल लक्ष्य 8200 के विरूद्ध अब तक 4026 आवेदन प्राप्त हुआ जो कि लक्ष्य प्राप्ति से काफी दूर है इस संबंध में सभी सीडीपीओ एवं एलएस कोे सेंटरर विजिट कर जल्द से जल्द लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देश दिए गए।
प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला एवं करमाटांड को निर्देश दिया गया कि सप्ताह के दो दिन डाटा इंट्री आॅपरेटर बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्य करें ताकि जल्द से जल्द लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
*सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं सप्ताह में 03 दिन सेंटर विजीट करें और एक सप्ताह में कम से कम 12 सेंटर विजिट करें-उपायुक्त*
साथ ही उपायुक्त ने कहा कि सेंटर विजिट होेने से होगा कार्य में सुधार एवं लक्ष्य प्राप्ति में आसानी होगी।
बैठक में उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने को कहा साथ ही अगर उन्हें कार्य करने में परेशानी हो रही है तो वे निःसंकोच अपनी परेशानी को बतायें। हमें किसी भी हाल में लक्ष्य को प्राप्त करना हैं।
तेजस्विनी योजना संबंधित समीक्षा भी की गई एवं प्रोजेक्टर के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा तेजस्विनी योजना संबंधित वीडियो भी दिखाया गया।
*उपायुक्त द्वारा बताया गया की 14 से 24 वर्ष तक की जिन किशोरियों और युवतियों ने किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ दी है। उन्हें आगे पढ़ने और बढ़ने के लिए अवसर मिलेंगे। वह भी अपने आसपास ही। इसके लिए महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा समाज कल्याण तेजस्वी तेजस्विनी योजना का संचालन कर रहा है।*
साथ ही उपायुक्त जामताड़ा द्वारा निर्देश दिया गया कि इस योजना की क्लोज मॉनिटरिंग करें देखना होगा कि इसके संचालन के दौरान और बाद में बालिका शिक्षा को कितना बढ़ावा मिला। किशोरियों व युवतियों के पलायन पर इसका क्या प्रभाव पड़ा तथा महिलाओं के पोषण स्तर में क्या बदलाव आया। इन सब पर नजर रखकर ही हम इस योजना के उद्देश्य की पूर्ति कर सकेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिंहा, आईटीडीए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री नितीश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति स्नेह कश्यप,सभी प्रखंड की सीडीपीओ, नलिनी चौबे, संजय कुमार साथ ही संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।